गाजीपुर: इश्क में नाकाम करने जा रहा था आत्महत्या, पुलिस ने बचाई जान

गाज़ीपुर 10.04.2025 को सोशल मीडिया सेल डीजीपी ऑफिस से थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम उचौरी में आशीष कुमार नाम के युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर जहर खाकर आत्महत्या करने से संबंधित पोस्ट की सुसाइडल अटेम्प्ट की सूचना प्राप्त हुई, मीडिया सेल गाजीपुर द्वारा प्रकरण से अविलंब थाना खानपुर को अवगत कराया गया जिस पर खानपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर पीड़ित से वार्ता/काउंसलिंग कर दोबारा ऐसा कृत्य न करने हेतु हिदायत देते हुए परिजनों को जानकारी देते हुए सुपुर्द किया गया ।
पूँछताछ के दौरान पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसका नाम आशीष कुमार सोनकर पुत्र कमलेश कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष है जोकि औड़िहार रेलवे स्टेशन पर अपने पिता के साथ गन्ने के जूस की दुकान चलाता है, उसके द्वारा यह कृत्य/आत्महत्या का प्रयास किसी युवती के प्रेम प्रसंग में निराशावश किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा समझाने बुझाने के उपरांत पीड़ित एवं उसके परिजनों द्वारा पुलिस टीम का सहृदय धन्यवाद करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।