गाजीपुर- इस लोकसभा चुनाव में क्या करेंगे अरूण सिंह के लोग ?

गाजीपुर- वर्तमान लोकसभा चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो 23 मई को पता चलेगा। वर्तमान समय में अपने समाज के राजनैतिक उपेक्षा खिन्न हो कर ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के निर्णय के अनुसार विश्वकर्मा समाज के कई हजार मतदाता इस बार अपनी उपेक्षा से दुखी होकर नोटा का बटन दबाने का निर्णय लिए हैं। वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर की राजनीति में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरूण सिंह के समर्थक इस लोकसभा चुनाव में किसका समर्थन करेंगे और किसका विरोध करेंगे ?यह अभी रहस्य बना हुआ है ।अरूण सिंह गाजीपुर के कद्दावर और जमीनी नेताओं में गिने जाते हैं, अरूण सिंह के पुराने व्यवहार को यदि देखा जाए तो अरूण सिंह गाजीपुर की राजनीति में अंसारी परिवार के प्रबल विरोधी रहे हैं। दूसरी तरफ वर्तमान सांसद मनोज सिन्हा से भी उनका 36 का आंकड़ा है।ऐसी परिस्थितियों में यदि अरूण सिंह समर्थक भी नोटा का विकल्प चुनते है , जिसकी सम्भावना काफी है तो गाजीपुर लोकसभा सीट पर नोटा का बटन दबाने वालों की संख्या ऐतिहासिक हो सकती है।

Leave a Reply