गाजीपुर-ई-टिकट का जालसाज गिरफ्तार

गाजीपुर-रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया सदर पर दर्ज मु.अ.सं.-154/20 U/S 143 RA S/V आफताब अंसारी आदि दिनांक-24.11.20 मामले की जांच के क्रम में प्रतिबंधित एक्सटेंशन OCEAN का खरीददार जिसे अभियुक्त इजहार अंसारी द्वारा व्हाट्सएप पर बेचा गया था तथा व्हाट्सएप पर उनके चैट भी उपलब्ध है , उसके मोबाइल नम्बर-9990641523 का डिटेल सर्विलांस सेल व HDFC बैंक से निकलवाया गया तो उक्त नम्बर शिवशंकर पुत्र अनंतिराम निवासी E-232 इंदर एन्क्लेव फेज-2 किरारी सुलेमान नगर थाना प्रेमनगर जिला-उत्तर-पश्चिम दिल्ली हाल पता D-208 स्वरूप नगर D ब्लॉक थाना प्रेमनगर जिला उत्तर-पश्चिम दिल्ली उम्र 32 वर्ष के नाम से पंजीकृत होना ज्ञात हुआ। दिनांक 08.03.21 को मुझ प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीणा तथा उप निरीक्षक/देवरिया अबु फरहान गफ्फार द्वारा सर्विलांस सेल की मदद से उसके मोबाइल नम्बर के लोकेशन के आधार पर पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन दिल्ली के पास से उसके द्वारा irctc के पर्सनल यूजर आई.डी. पर बने बीती तिथि के कुल 133 अदद ई टिकट जिनकी कुल कीमत 177885/- ₹ है, के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त द्वारा अपने घर से अपने मोबाइल पर ही ocean एक्सटेंशन की मदद से ई टिकट बनाने की बात स्वीकार किया गया । टिकट बनाने में प्रयुक्त एक अदद oppo मोबाइल को जब्त किया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा इजहार अंसारी से व्हाट्सएप पर OCEAN एक्सटेंशन खरीदने तथा उसके प्रयोग से अपने कुल 7 अदद irctc के पर्सनल यूजर आई डी-yese,pipb, pib789, Baja259,nbc456,wet045 व ijahar7861 पर तत्काल एवं सामान्य ई टिकट बनाकर जरूरतमंदों को टिकट किराये के अतिरिक्त 400 से 500 रुपये अधिक लेकर बेचने की बात स्वीकार किया तथा कोई एजेंट आई डी का न होना बताया । अभियुक्त की जामातलाशी से नगद 200/- ₹ तथा एक अदद इस्तेमाली oppo मोबाइल मिला । उपरोक्त अभियुक्त द्वारा पिछले 6 वर्षों से ई टिकट का अवैध कारोबार करने तथा अब तक लगभग 30 लाख रुपये के रेलवे टिकट बेचे जाने की बात स्वीकार किया।अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का है बार बार लोकेशन बदलने के कारण उसको पकड़ने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।