ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: ई-रिक्शा में छूट रूपए भरा बैग, पुलिस ने कराया वापस

•सराहनीय कार्य जनपद गाजीपुर दिनांक 21.04.2025
• आपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से लगे CCTV कैमरों एवं ई-रिक्शा/आटो/टोटो की कोडिंग के माध्यम से सत्यापन प्रणाली का दिखा सकारात्मक परिणाम।
• ई-रिक्शा में छूटा महिला का रुपयों से भरा पर्स और मोबाइल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए किया गया बरामद ।
आज दिनांक 21/04/2025 को शाम लगभग 7.15 बजे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला का पर्स ,मोबाइल और 5000/-रुपया बैग मे भरा हुआ ई- रिक्शा मे छूट गया है। इस सूचना पर तत्काल उ0नि0 राज कुमार शुक्ला और उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी तथा उ0नि0 यातायात मनीष त्रिपाठी को सम्पूर्ण विवरण, मोबाइल की लोकेशन प्राप्त करते हुए मौके पर भेजा गया। उक्त टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मार्गो पर त्रिनेत्र के माध्यम से लगे CCTV कैमरों एवं ई-रिक्शा पर वर्तमान मे प्रचलित कोडिंग प्रणाली के माध्यम से सत्यापित कर ई-रिक्शा की पहचान करते हुए 30 मिनट के अन्दर महिला का बैग, 2 मोबाइल व 5000/- ₹ सफलता पूर्वक बरामद कर महिला को सुपुर्द किया गया। उक्त महिला द्वारा अपना पर्स, मोबाइल व रुपये सकुशल प्राप्त कर पुलिस टीम को धन्यवाद करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है ।