गाजीपुर-एक दिन में 7 मौत,484 संक्रमित

गाजीपुर-जनपद मे कोरोना नामक शैतान दिनोंदिन अपना कहर बरपा रहा है।जनपद मे एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने कोहराम मचाया। बुधवार को जहां जिले में कुल 484 संक्रमित मिले वहीं एक ही दिन में 7 संक्रमितों की मौत का भी पता चला। एक ही दिन में 7 संक्रमितों की मौत के बाद जिलेभर में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अब जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 4289 पर पहुंच गई। जिसमें से 118 की मौत भी हो चुकी है। वहीं एक ही दिन में मौत का अब तक ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। पिछली लहर में भी एक ही दिन में 7 की मौत का आंकड़ा कोरोना नहीं छू पाया था। दूसरी लहर में सारे के सारे रिकार्ड टूटते जा रहे हैं। नए मिले संक्रमितों में गाजीपुर ब्लॉक में सर्वाधिक 141 के अलावा सैदपुर में 30, बाराचंवर में 13, मुहम्मदाबाद में 92, मरदह में 17, रेवतीपुर में 11, गाजीपुर अर्बन में 61, देवकली में 12, कासिमाबाद में 18 सहित जिले के अन्य ब्लॉकों में संक्रमित मिले। इनमें से जिला जेल में 33 व जिला अस्पताल में 30 मिले।

Leave a Reply