गाजीपुर: एनपीएस की विसंगतियों पर प्रकाश डालते हुए ओपीएस के लिए पत्रक सौंपा

गाजीपुर:उ0प्र0 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री क्रान्त सिह सूर्यवंशी के आवाहन पर दिनांक 21,22,23,24,व 25 अप्रैल 2025 को उ0प्र0 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ गाजीपुर के जिलाध्यक्ष श्री राकेश यादव व मनिहारी ब्लाक अध्यक्ष श्री जे0पी0 यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 25,4,2025 को जिला मुख्यालय पर स्थित सरजू पांडे पार्क पर समय 2 बजे सदर एस0डी0एम0 सदर के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया।
मनिहारी ब्लाक अध्यक्ष श्री जे0पी0 यादव ने कहा कि यूपीएस में कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। ऐसे प्राविधान किये गये है जो एनपीएस और ओपीएस मे नही है ।25 वर्ष की सेवा काल पर पेंशन का जो प्राविधान निर्धारित किया है उसका कोई आधार स्पष्ट नही किया गया।
उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ गाजीपुर के जिलाध्यक्ष श्री बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि 7वें पे कमीशन मे पेंशन के लिए न्यूनतम सेवा 20 वर्ष रखा गया था और न्यूनतम दस हजार रुपए पेंशन का कोई भी आधार वर्तमान में मंहगाई को ध्यान मे रखते हुए निर्धारित करना ग़लत है।सेवानिवृत्त या अधिवर्षता से पूर्व परिवारिक पेंशन के लिए किसी भी नियमावली में कोई भी प्रावधान उपलब्ध नहीं है। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ गाजीपुर के जिलाध्यक्ष श्री राकेश यादव ने धरना प्रदर्शन में उपस्थित सभी पुरुष एवं महिला कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। ज्ञापन देने मे सुनीता यादव, पूर्णिमा देवी, ईश्वर यादव, उपेन्द्र यादव, अरविंद कुमार,आलोक चौबे,पुष्पा देवी,राम प्रवेश राम,उदय प्रताप, हंसराज, पंकज यादव,अजय कुशवाहा , अखिलेश कुमार,बेबी,मीरा,सुमित्रा देवी, सुरेश यादव, राजेश यादव, नन्द लाल विन्द , धन्नजय विन्द ,राकेश मोहन, अंजनी यादव, अनिल, सिंहासन राम ,राजन सिंह, विशाल कुमार,आदि मौजूद रहे ।