गाजीपुर-एमएलसी के प्रयास से दुर हुआ व्यापारियों का संकट

602

सैदपुर ग़ाज़ीपुर : नगर पंचायत सैदपुर में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या ज्यादा होने के कारण शासन प्रशासन द्वारा पूरे नगर को हॉटस्पॉट कर दिया गया था। जिसके कारण सैदपुर के छोटे – बड़े सभी व्यापारियो का व्यापार पूरी तरह बंद हो गया था। जिसके कारण छोटे व्यापारियो पर आर्थिक संकट गहरा गया था। जिसके कारण छोटे व्यापारियो में आक्रोश का माहौल हो गया था। छोटे व्यापारियो का कहना है कि सम्पन्न लोग तो अपना महीनों खर्चा घर बैठे चला सकते है लेकिन छोटे दुकानदार जो रोज कमाते है रोज खाते है वो कहा जाएंगे उनका कहना था कि बगल के ही जिला वाराणसी में मरीजो की सख्या ज्यादा होने के कारण संपूर्ण बंदी नही है जहां मरीज है वहा के कुछ घरों के आस-पास में ही हॉटस्पॉट किया जा रहा है। बाकी सभी दुकानदारों को दुकान खोलने की आजादी है लेकिन यह कहा का न्याय है कि सैदपुर में कुछ ही मरीज मिलने पर पूरे सैदपुर को हॉटस्पॉट कर दिया गया है। इस विषय को उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल को छोटे व्यवसायी लगातार अवगत करा रहे थे लेकिन शासन प्रशासन से आग्रह करने पर राहत नही मिलती दिख रही थी। तत्पश्चात उद्योग व्यापार समिति के सदस्यों ने ग़ाज़ीपुर के एमएलसी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी विशाल सिंह चंचल से इस विषय के बारे में अवगत कराया गया । विशाल सिंह चंचल ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य से बात कर व्यापारियो के संकट के बारे में अवगत कराया। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा सैदपुर के व्यापारियो को शासन के दिशानिर्देश का पालन करते हुए दुकान खोलने की अनुमति मिल गयी। एमएलसी के इस प्रयास से बहुत छोटे व्यापारियो में हर्ष का माहौल है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries