गाजीपुर-एसडीएम का आदेश हवा हवाई

436

गाजीपुर-दुल्लहपुर क्षेत्र में उप जिलाधिकारी का आदेश ही मातहतों की अनदेखी के चलते हवा हवाई साबित हो रहा है ।स्थानीय गांव स्थित चक मार्ग पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए देवा गांव निवासी समाजसेवी बोधा जयसवाल ने तहसील दिवस में पत्रक देकर शिकायत की थी, जिसके बाद जखनियां एसडीएम ने दुल्लापुर पुलिस के अलावा अन्य संबंधित राजस्व कर्मियों कानूनगो, लेखपाल को मुआयना करके कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद दबंगों ने वहां से अतिक्रमण को हटाना तो दुर उल्टा चकमार्ग पर दीवार खड़ी कर दी। अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की लापरवाही से एसडीएम जखनियां का आदेश हवा हवाई साबित होता दिख रहा है।इस बाबत समाजसेवी ने बताया कि एसडीएम के निर्देश के बाद भी जब कोई राजस्व, पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा तो दबंगों को लगा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। जिसके बाद उन्होंने चक मार्ग पर दीवार खड़ी कर दी। इसके बाद समाजसेवी एक बार उपजिलाधिकारी से मिलकर सिकायत किया जिसपर एसडीएम ने अतिक्रमण हटवाने का भरोसा दिया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries