गाजीपुर-ऐसा औलाद भगवान किसी को न देना

ग़ाज़ीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के बोगना( नवापुरा) गांव निवासी भोला यादव ने शराब के नशे ध्रुत अपने सगे बेटे बृजभान को पुलिस के हवाले कर सुरक्षा की गुहार लगाई।जानकारी के अनुसार बृजभान यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र भोला यादव जो नशे का आदी हैं प्रतिदिन नशे में रहने पर परिजन उससे खिन्न रहते है। सोमवार की रात को शराब के नशे में धुत्त बृजभान यादव परिजनों से बात ही बात में लड़ाई झगड़ा करने लगा, घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। मंगलवार की सुबह दस बजे ही शराब के नशे धुत्त होकर परिजनों को गाली गलौज देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। इतने पर भी उसका मन नहीं भरा तो घर में रखा किरासन का तेल पूरे घर में छिड़कर आग लगाने का प्रयास करने लगा।पिता भोला यादव ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौकेपर पहुँची पुलिस ने बृजभान यादव को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह समझने के बजाय पुलिस के सामने ही अपने पिता भोला यादव से भीड़ गया और मारने पीटने पर उतारू हो गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर बृजभान को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply