गाजीपुर-और अधिक तेजी लायें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में-गृह सचिव

गाजीपुर- अपर मुख्य सचिव गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कासिमाबाद में पहुंचकर एक्सप्रेस- वे के पैकेज 8 का निरीक्षण व पैकेज 7 व 8 के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान समस्त कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के लिए कार्य मे और तेजी लाएं तथा निर्देशित किया कि सभी पैकेज 7 व 8 का कार्य एक साथ पूर्ण किया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि अद्यतन क्लीयरिंग एंड ग्रबिंग का कार्य 100% ,मिट्टी का कार्य 94% तथा डामर का कार्य 78% पूर्ण कर लिया गया है। उन्हें संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अपूर्ण कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिए कार्य में और तेजी लाएं। समीक्षा के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा सुल्तानपुर ,अंबेडकरनगर ,अमेठी और अयोध्या के अतिरिक्त आर्थिक रूप से कम विकसित जनपदों आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे लखनऊ-सुल्तानपुर (एनएच-731)पर स्थित ग्राम चौदसराय जनपद लखनऊ से प्रारंभ होकर यूपी बिहार की सीमा से 18 किलोमीटर पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित ग्राम हैदरिया पर समाप्त होगा। एक्सप्रेसवे की लंबाई 340.824 किलोमीटर है। इस परियोजना से जनपद लखनऊ ,बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर ,अंबेडकरनगर, आजमगढ़ ,मऊ तथा गाजीपुर लाभान्वित होंग। एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत कुल 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज,7 दीर्घ सेतू, 118 लघु सेतु, 13 इंटरचेंज,6 टोल प्लाजा,5रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपास तथा 503 पुलियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। एक्सप्रेस-वे पर आपातकालीन स्थिति में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए जनपद सुलतानपुर में 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण भी प्रस्तावित हैं। परियोजना की अनुमानित लागत 22494.66 करोड़ तथा सिविल निर्माण की अनुमानित लागत 11216.10 करोड़ है। निर्माण हेतु पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को 8 पैकेजों में विभक्त किया गया है।इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीडा, अपर जिलाधिकारी भू/रा गाजीपुर, व मऊ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार झा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।