गाजीपुर- और माननीयों को अशुभ साबित हो रहा है यह

गाजीपुर- इसे ग्रह नक्षत्रों का खेल कहें या दुर्भाग्य कहें कि गाजीपुर के कुछ माननीयों ने जब से शहर में जमीन लेकर मकान बनवाया और उस में रहना प्रारंभ किया तब से उन माननीयों का राजनैतिक भविष्य गर्दिश में चला गया। इस मामले में सर्वप्रथम जमानियाँ से वर्ष 2007 में बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर विधायक बने डॉक्टर राजकुमार सिंह गौतम ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए पैतृक आवास मैनपुर को छोड़कर गोरा बाजार में मकान बनवा कर रहना प्रारंभ किया और वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में चुनाव हार गए और आज तक उनके राजनैतिक सितारे गर्दिश के शिकार हैं। इसके बाद समाजवादी पार्टी से सांसद रहे राधे मोहन सिंह ने पहले विवेकानंद कालोनी में रहना प्रारंभ किया इसके बाद शास्त्री नगर में जमीन लेकर मकान बनवाया और रहना प्रारंभ किया। पूर्व सांसद राधामोहन सिंह के राजनैतिक सितारे भी आज तक गर्दिश से बाहर नहीं आ सके। पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा दिलदार नगर के पुर्व विधायक ओम प्रकाश सिंह अष्टभुजी कालोनी गाजीपुर में करोड़ों की लागत से मकान बनवाया लेकिन उस मकान में प्रवेश करने के बाद से उनके भी राजनैतिक सितारे गर्दिश में चले गए। धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्रा का टेड्डी बाजार में पुस्तैनी मकान था लेकिन उसे तोड कर नवनिर्माण किया लेकिन वह भी उन्हें अशुभ सावित हुआ। पूर्व सांसद तथा रेलवे व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सिकंदरपुर में जमीन खरीदकर मकान बनवाया और वहीं आकर वर्तमान लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन उनके भी राजनैतिक सितारे गर्दिश में चले गए।