गाजीपुर-कहां कितने मतगणना टेबल होगें,खबर पढें और जानें

2505

गाजीपुर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -2021 मे मतगणना का कार्य जनपद के विभिन्न विकास खण्ड मुख्यालय पर चिन्हित मतगणना स्थलो पर कराया जायेगा। जिसके लिए विभिन्न मतगणना केन्द्र पर कितने मतगणना टेबल होगे उसका विवरण निमन्वत है-विकास खण्ड सैदपुर मे 43, विकास खण्ड सादात में 37, विकास खण्ड जखनियॉ मे 38, विकास खण्ड मनिहारी में 39, विकास खण्ड रेवतीपुर में 34, विकास खण्ड भदौरा में 40, विकास खण्ड भावरकोल में 35,विकास खण्ड जमानियॉ में 46, विकास खण्ड देवकली में 40, विकास खण्ड करण्डा में 23, विकास खण्ड सदर में 38, विकास खण्ड बिरनो में 27, विकास खण्ड मरदह में 31, विकास खण्ड कासिमाबाद में 41, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद में 38, एवं विकास खण्ड बाराचवर में 33 मतगणना केन्द्र पर मतगणना टेबल लगाया जाएगा। समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन,2021 के मतगणना कार्य हेतु उपरोक्त संख्या में मतगणना टेबल लगाकर कक्ष निर्धारित करते हुए मौके पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। आरओ/एआरओ टेबल इसके अतिरिक्त होगें। प्रत्येक मेजों पर 8 मतदेय स्थलों /बूथों की मतगणना का कार्य किया जायेगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries