गाजीपुर-काफी प्रतिक्षा के बाद लोकार्पित

गाजीपुर-बहरियाबाद के आराजी कस्बा सवाद स्थित नीर निर्मल परियोजना के तहत दो करोड़ 56 लाख 72 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित पानी टंकी का लोकार्पण मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि जल निगम के अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद ने परिसर में लगे शिलापट्ट का उद्घाटन कर किया। कहा कि आज के समय में शुद्ध पेय जल का मिलना बड़ी बात है। जल ही जीवन है। इसके बाद उन्होंने कागजी कोरम पूरा कर टंकी की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत जल प्रबंध समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान निसार अहमद को सौंपी। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि ब्रह्मानंद द्वारा परिसर में चितवन का पौधा भी रोपा गया। जेई अजय कुमार ने बताया कि अभी कस्बे के कुल 750 लोगों को कनेक्शन दिया जा चुका है। योजना के तहत पूरे परिसर की बाउंड्री वाल, सिस्टम रूम सहित एक अन्य कमरा, किचेन व शौचालय आदि का भी निर्माण कराया गया है। इस मौके पर सहायक अभियंता प्रभु राम, जेई अजय कुमार, ठेकेदार अमित कुमार सिंह, सचिव प्रशांत कुमार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री दानिश वरा, मो. आजम, सतीश कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका मौर्य, वंशराज यादव, ललिता यादव आदि रहे। संचालन एहतेशामुद्दीन सिद्दिकी ने किया।