ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: किसान की संदिग्धावस्था में मौत

गाजीपुर :दिलदारनगर थाना क्षेत्र के सरैला गांव निवासी हृदयनारायण यादव आयु लगभग 60 वर्ष घर से करीब 500 मीटर दूर डेरा बनकर बिगत कई वर्षों से रह रहे थे । डेरा पर ही वह पशुपालन और डेरा से सटे खेत में खेती बाड़ी का काम करते थे वहीं उनका पंपिंग सेट भी है ।वह रोज डेरा पर ही खुद खाना बनाते खाते और सोते थे।हृदय नारायण यादव की पत्नी का एक वर्ष पूर्व ही निधन हो गया था। उन्हें एक पुत्र और एक पुत्री थी। दोनों की शादी काफी समय पूर्व हो चुकी है । मंगलवार सुबह पोता छोटू और भतीजा राजेश जब डेरा पर पहुंचे तो हृदयनाराण यादव को अपनी चारपाई पर लहूलुहान मृत पड़ा  देखकर दोनों की चीख निकल गई। दोनों की चीख -पुकार और शोर-गुल सुनकर तत्काल मौके पर ग्रामीण और परिजन पहुंच गए ।पिता के मौत की खबर सुनकर बक्सर स्थित ससुराल से उनकी पुत्री पुष्पा भी सरैला गांव आ गई । हृदय नारायण यादव की पुत्री पुष्पा ने दिलदारनगर थाने में तहरीर देते हुए भाई श्रवण पर पिता से जमीन को लेकर अक्सर विवाद की बात बताई। पुष्पा ने यह भी बताया कि पिता भाई से अलग डेरा पर ही रहते थे और वही खाना बनाकर खाते और सोते थे। सबसे संदेहास्पद बात यह है कि पिता की मौत के बाद भी भाई ने किसी नातेदार और रिश्तेदार को बगैर सूचना दिए ही उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के मामले में उसकी पुत्री पुष्पा देवी ने तहरीर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बेटी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा। पुलिस के अनुसार किसान और उसके बेटे में अक्सर जमीन बंटवारे को लेकर विवाद होता था। मृतक के सिर पर चोट ,दाहिने कोहनी पर और बाएं हाथ के अंगूठे ,जांघ पर कटे के निशान थे, बेटी की तहरीर में हत्या की आशंका जताई गई है।