गाजीपुर की दस बडी खबरें

1685

image

1 – गाजीपुर जिला चिकित्सालय मे प्रति दिन  50 से लेकर 70 टायफाईड के मरीज पहुँच रहे है ।
2- भाजपा नेता मुकेश सिह ने करण्डा क्षेत्र के बाढ पीडितों का कैम्प लगा कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया ।
3 –  जंगीपुर के वार्ड संख्या 5 निवासी इश्तियाक की बेसो नदी मे डूबने से मौत हो गयी ।
4 – सादात ब्लॉक के मिर्जापुर ग्राम स्थित प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र पर फौलादपुर निवासी बृजेश यादव और मेडिकल टेक्नीशियन मे मार-पीट से अस्पताल मे मचा अफरातफरी ।
5 – लापरवाही बरतने पर उपायुक्त श्रम एवं रोजगार अन्नय मिश्रा ने कासिमाबाद ,सैदपुर और सादात ब्लॉक के एक-एक सचिव का एक दिन का बेतन काटने का निर्देश दिया ।
6 -थाना रेवतीपुर के ग्राम उधरनपुर बाढ पीडितों ने राशन का सही बितरण न होने के कारण साम 5 बजे ताडीघाट – बारा मार्ग जाम कर दिया।
7 – शहर कोतवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार की सिकायत सपा शिक्षक संघ के सदस्यों एवं क्षात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री से किया था , मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को शहर कोतवाल के भ्रष्टाचार की जाँच का आदेश दिया ।
8 –  सपा मे  कौमी एकता दल के बिलय की आफवाह/ खबर ने दिन भर गाजीपुर के राजनीति मे धमाल मचाया।
9 –  वाराणसी मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण ने मुहम्मदाबाद तहसील के बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया ।
10 –  मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर 60 बेटिकट यात्री पकडे गये । 50 लोगो से 35 हजार जुर्माना वसूला गया और 10 लोगो को जेल भेजा गया ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries