गाजीपुर-कुख्यात 1 लाख इनामियां शिवा बिन्द का कोर्ट में समर्पण

1360

गाजीपुर। एक तरफ जहां पुलिस कुख्यात अपराधी और एक लाख के इनामियां शिवशंकर उर्फ शिवा बिंद पुत्र छोटू बिन्द निवासी रजदेपुर देहाती थाना कोतवाली सदर गाजीपुर की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों की खाक छानती रही। वहीं वह पुलिस को चकमा देते हुए शुक्रवार को नंदगंज थाना में गैंगेस्टर के मामले में गैंगेस्टर कोर्ट जज गौरव कुमार की अदालत में हाजिर हो गया।उसके आत्मसमपर्ण की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में निराशा छा गई।

इस संबंध में सदर कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि एक लाख के इनामियां शिवा बिंद ने गैंगेस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उसे रिमांड पर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर देहाती निवासी शिवा बिंद के अपराधिक इतिहास पर नजर दौड़ाई जाए तो उसने वर्ष 2010 में वाराणसी के चेतगंज थाना में एक सराफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की थी। 2013 में नंदगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसकी बाइक और लाखों का जेवरात लूट लिया था। 2015 में अपने साथियों के साथ नंदगंज थाना क्षेत्र के ही एक अन्य सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। 2016 में नगर के यूको बैंक के बाहर मनोज सिंह की गोली मारकर हत्या कर 28 लाख लूट में भी शिवा का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस प्रशासन ने पहले 50 हजार और बाद में एक लाख का इनाम घोषित किया था। कुख्यात शिवा बिंद को कोर्ट में हाजिर होने को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है। चर्चाओं में यह बात प्रमुखता से शामिल है कि प्रदेश की पुलिस ने कुख्यात अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इनकाउंटर कई अपराधियों को मार गिराया। इससे अपराधियों के दिलो-दीमाग में पुलिस का खौफ छा गया था। शायद यही खौफ शिवा बिंद के जहन में भी बैठ गया था। इसलिए वह अपने को सुरक्षित रखने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया। तीन-तीन बार कुर्की की कार्यवाही के बाद भी शिवा बिन्द ने सरेंडर नहीं किया था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries