गाजीपुर: कुमारी सविता सिंह कर्मचारी अधिकारी संघर्ष समिति की निर्विरोध बनी अध्यक्ष

गाजीपुर,9 जुलाई 2025: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं डिप्लोमा इनिजियर महासंघ के जनपद अध्यक्ष ई. सुरेन्द्र प्रताप के पर्यवेक्षण में बिकास भवन स्थित ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय में परिषद की बिकास भवन इकाई की अध्यक्ष सुश्री सविता सिंह को कर्मचारी अधिकारी संघर्ष समिति का सर्व सम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सिंह, यशोधरा बसन्त,संदीप यादव, ई. निरंजन,मनोज यादव, सूर्यकांत कुमार, ई जितेंद्र यादव, ई सुभाष यादव, सहायक अभियंता ई अमृता सिंह एवं ई विनय सिंह, इं लीनियस, ई दीपक गुप्ता, माधवेंद्र यादव एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के समस्त कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघर्ष समिति की संयोजिका सुश्री सविता सिंह जी द्वारा तथा संचालन इं. जितेंद्र यादव ने किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष सविता सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपने सांगठनिक दायित्वो का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का आश्वाशन दिया। नव निर्वाचित अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ इं. सुरेंद्र प्रताप ने दिलाई साथ ही कार्यकारिणी के विस्तार हेतु सुश्री सविता सिंह को अधिकृत किया गया।