गाजीपुर-कूड़ा कचरा निस्तारण हेतू एसएलआरएम प्लान लागू

374

गाजीपुर-सैदपुर नगर के कूड़ा कचरा निस्तारण के लिए तैयार एसएलआरएम सेंटर प्लान के तहत नगर पंचायत स्थित मैरिज हाल में रविवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी लोगों को एसएलआरएम सेंटर प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसमे नगर के सभी घरों से निकले सूखे और गीले कचरे का अलग-अलग उठान, जलकल परिसर स्थित एसएलआरएम सेंटर में उसकी छंटाई, जैविक कचरे से पशु चारा, वर्मी कंपोस्ट आदि बनाने की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया। योजना के क्रियान्वयन और उसके फायदे पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सैदपुर संतोष मिश्र ने कार्यशाला में उपस्थित सभी से सहयोग की अपील की और कहा कि पहले चरण में नगर के सिर्फ 10 वार्डों में ही पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस योजना को लागू किया जाएगा।

पहले चरण में घरों से कचरा इकट्ठा किया जाएगा। दूसरे चरण में मैरिज हाल, पूजा स्थल, धर्मशाला, सरकारी कार्यालय, स्कूल आदि स्थानों से बड़ी संख्या में कचरा इकट्ठा कर उसे योजनाबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाएगा। इसके अलावा मुहल्ले में छोटी-छोटी टीमें बनाकर लोगों को सड़क पर कचरा फेंकने के बजाय जैविक और अजैविक कचरे को अलग कर उसके निस्तारण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर मनोनीत सभासद बद्री प्रसाद शर्मा, सभासद सुनील यादव, लकी खान, चंदन कुमार, आलोक यादव, राजकुमार वर्मा, अविनाश बरनवाल, प्रहलाद दास जायसवाल, पंकज अग्रवाल के अलावा मैरिज हाल संचालक, सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूूल संचालक, मंडी संचालक आदि रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries