गाजीपुर-कृषि आय को तिगुना कैसे करें ? संजय राय

442


गाजीपुर- नगर के आमघाट कॉलोनी में आज दिनांक 3 फरवरी 2021 को सेंटर फॉर एक्सीलेंस की प्रोग्रेसिव बैठक दिन में 11:00 बजे डॉ देव प्रकाश राय के आवास पर हुई। सेंटर फॉर एक्सीलेंस के डायरेक्टर श्री संजय राय शेरपुरिया ने नई तकनीक के प्रयोग कर कृषि आय को तीन गुना कैसे की जा सकती है इस पर प्रकाश डाला। श्री संजय राय ने बताया कि खेती में विभिन्नता होना जरूरी है , परंपरागत खेती की जगह एक एकड़ खेत में 20% भाग में पशुपालन ,20% भाग में पशु चारा ,20% भाग में खाने योग्य अनाज और शेष बचे 20% भाग में साग सब्जी का उत्पादन कर अधिक आय प्राप्त की जा सकती है वैज्ञानिक तरीकों से अब यह सम्भव है कि खेतो को पिक सीजन के बजाय ऑफ़ सीजन में बोया जाए तो उससे उच्च कीमतों का बाज़ार मिलने से ज्यादा आय अर्जित की जा सकती है बैठक में श्री लक्ष्मण राय (अवकाश प्राप्त डीएसपी),श्री ओमप्रकाश राय,एडवोकेट श्री सदाशिव शर्मा,डॉ विलोक सिंह,डॉ नर नारायण राय,श्री सुधीर प्रधान,अतुल कुमार राय,आनंद शिव शर्मा, अंकित राय, गर्वित सिंह आदि शामिल रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries