गाजीपुर के छै बाल मजदूर ,आगरा की दारू फैक्टरी से मुक्त

371

गाजीपुर – नौकरी के नाम पर गाजीपुर से आगरा ले जाए गए किशोरों से शराब फैक्ट्री में मजदूरी कराई जा रही थी। पुलिस ने छापा मारकर गाजीपुर के छह बाल मजूदरों को बरामद किया है। बाल कल्याण समिति की मदद से उन्हें परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया गया। जिले के शेरपुर गांव निवासी छह बच्चों को अच्छी नौकरी का आश्वासन देकर आगरा ले जाया गया था। वहां पहुंचने के बाद उनसे शराब फैक्ट्री में काम लिया जाने लगा। कई महीने बीत जाने के बाद उन्हें सैलरी भी नहीं दी जा रही थी। वहीं किशोर किसी तरह यहां से छुटकारा चाह रहे थे। चंद रोज पहले श्रम विभाग ने फैक्ट्री में छापेमारी की तो बड़ी संख्या में बाल मजदूर पकड़े गए। नाम और पता की जानकारी के बाद उनमें से छह की पहचान गाजीपुर के वाशिंदों के रुप में हुई। पुलिस न उन सभी को वहां की बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। समिति ने उन्हें चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries