गाजीपुर-कोटेदारों की प्रशासन को बंदर घुड़की

385

गाजीपुर- ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश इकाई के बैनर तले जनपद गाजीपुर के कोटेदार संघ ने 30 अप्रैल को एक पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित तथा जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से सौंपा। इस पत्रक में कोटेदारों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है।अपनी समस्याओं के समाधान लेकर सौंपे पत्रक में कहा गया है कि यदि उनकी आठ सूत्रीय मांगों को प्रशासन 10 मई तक स्वीकार नहीं करेगा तो 10 मई के बाद ई-पास मशीनें जिला पूर्ति कार्यालय में जमा करना प्रारंभ कर दी जाएगी। विभागीय वादा खिलाफी पर जिला अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लाँकडाउन होने के बाद भी वे जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों में राशन का वितरण कर रहे हैं। उनकी तथा उनके परिवार की किसी को भी चिंता नही है।उनकी शिकायतों पर यदि प्रशासन एक्शन नही ले गया और यदि हमारे उत्पीड़न को नहीं रोका गया तो हम 10 मई के बाद ई-पास मशीनें विभाग में जमा करना शुरू कर देंगे।अपनी 8 सूत्री मांगों में कोटेदारों ने कहां है कि शीघ्र ही राशन वितरण कराते समय शारीरिक दुरी का पालन कराने ,कोटेदारों का मानदेय बढ़ाने, उत्पीड़न रोकने, 50 लाख का बीमा कवर कराने की उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो 10 मई से ई-पास मशीनों को विभाग में जमा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पत्रक पर नरेन्द्र पाल सिंह जिलाध्यक्ष पीडीएस गाजीपुर, रामनगीना पान्डेय जिला संरक्षक, दिनेश सिंह यादव सदर ब्लाक अध्यक्ष, यशवंत प्रसाद गुप्त महामंत्री, चन्द्रभान सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, कमलेश पान्डेय सैदपुर तहसील अध्यक्ष के हस्ताक्षर है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries