गाजीपुर-कोटेदारों में हडकंप, काम नहीं आई नेतागिरी

687

गाजीपुर-खानपुर क्षेत्र के कोडरी व गौरी गांव स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को भ्रष्टाचार के आरोप में खाद्य आपूर्ति विभाग ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा सादात के दलीपराय पट्टी स्थित दुकान को भी निलंबित किया गया है। गौरी स्थित भाजपा नेता पंकज सिंह के अलावा कोडरी के सत्येंद्र राजभर व दलीप रायपट्टी के कैलाश सिंह की दुकानों के कार्डधारकों ने शिकायत करके कोटेदारों पर खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता का आरोप लगाया था। आरोप था कि उनके द्वारा प्रति यूनिट न सिर्फ कम राशन दिया जाता था, बल्कि उनसे अतिरिक्त धन की मांग की जाती थी। इस बाबत शिकायत के बाद एसडीएम अनिरूद्ध सिंह ने जांच कराई थी, जिसमें मामला सही पाया गया था। शिकायत सही पाए जाने पर रविवार को नायब तहसीलदार राहुल सिंह के साथ खाद्य निरीक्षक विजय पाल ने दुकानों को निलंबित कर दिया। निरीक्षक ने बताया कि अनियमितता के साथ ही शिकायत मिली थी कि उनके द्वारा कार्डधारकों से अंगूठे का निशान लेकर राशन तक नहीं दिया जाता था और बेवजह दौड़ाया जाता था। इसके बाद ही ये कार्रवाई की गई है। इधर एक साथ ही 3 दुकानों के निलंबित होने के बाद सभी कोटेदारों में हड़कंप मच गया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries