गाजीपुर-कोतवाल बचाने में लगे है-ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा

578


गाजीपुर-भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के जिला कमेटी की बैठक बुद्धवार दिनांक 16 सितंबर को तुलसीसागर लंका कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के केन्द्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जिले व प्रदेश मे दलितों गरीबों की हत्या व हमले की घटना आमबात हो गई है। जमानियां थाने के धुस्का गाॅव में मदनचंद मुसहर की निर्मम तरीके से हत्या तथा सैदपुर थाना क्षेत्र के दनौर गांव निवासी दलित युवा अवनीश कुमार की ठाकुर देवराज सिंह के मनबढ़ लड़के द्वारा बर्बर तरीके से पिटाई की घटना इसके ताजाउदाहरण है।जमानियां कोतवाल हत्यारों को गिरफ्तार करने के बजाय बचाने में लगा है इसकी जितनी निन्दा की जाय कम है उन्होने हत्यारों के खिलाफ दलित एक्ट का मुकदमा दर्ज कर अबिलम्ब गिरफ्तार करने की माॅग के साथ पीडि़त परिवार को दस लाख आर्थिक मुआवजा देने के साथ जमानियां कोतवाल को दंडित करने की माॅग उठाई
वही दलित अवनीश की पिटाई करने मे नामजद भोनू सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने तथा देवराज सिंह के दबाव मे घायल दलित का मेडिकल कराने हिलाहवाली करने वाले कोतवाल सैदपुर को दंडित करने की माॅग उठाई साथ दलितों गरीबों की हत्या होने ,हमला होने पर डीएम एस पी को जबाबदेह बनाने की माॅग उठाई
उन्होने कहा कि बिना किसी योजना के लाकडाउन लगाने से गरीबो मजदूरों किसानों की स्थिति काफी खराब है रिजर्ब बैक आफ इंडियां के निर्देश के बावजूद कि 31 अगस्त तक वसूली नही होगी डन्डे के बल पर स्वयं सहायता समूहों और बटाईदार किसानों से के सी सी कर्ज की वसूली की जा रही है उन्होने मार्च 2021 तक वसूली पर रोक लगाते हुए सभी कर्जे माफ करने की मांग उठाई नही तो जनांदोलन तेज करने ,तथा मोदी सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी तीन अध्यादेशो को तत्काल निरस्त करने की माॅग उठाई
बैठक को रामप्यारेराम ,मुराली वनबासी ,अमरनाथ पासवान ,योगेन्द्र भारती ,नंदकिशोर बिंद ,सरोज यादव ,मोती प्रधान ,मंजू गोड़ ,रामप्रवेश कुशवाहा ,बेचू वनबासी कन्हैया बिन्द ने सम्बोधित किया
भवदीय
रामप्यारेराम

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries