अन्य खबरें

गाजीपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण की ताजा अपडेट

गाजीपुर । प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के क्रम में गाजीपुर में भी मरीजों के बढ़ने का क्रम लगातार जारी है। कल वुधवार की शाम कोविड-19 के कुल 68 नए मामले सामने आये। इनमें से तेरह पुराने तथा 55 नये मामले रहे।

कल पाए गए 68 मरीजों में से सर्वाधिक संख्या बहादुरगंज में पायी गई, जहां एक ही दिन में 13 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही नन्दगंज में 8,नोनरा में 6 व जमालपुर यूसुफपुर, इचौली तथा नवली में तीन-तीन मरीज पाए गए तो वही दिलदारनगर, जफरपुर दुल्लहपुर, बरहपुर, कोतवाली सदर, नगसर तथा सिंगारपुर में दो-दो मरीज पाए गए हैं।
इसी प्रकार अंधऊ, मरदह, जानूपुर बौरी नोनहरा, सराय खान सट्टी मस्जिद, मिश्रौलिया करीमुद्दीनपुर, सिद्धेश्वर नगर कॉलोनी सदर, पुलिस लाइन सदर, मुफ्तीपुर मार्किंगगंज, महाराजगंज, अस्थाई जेल, सहेड़ी, शाहबाजपुर कासिमाबाद, कुंडेसर, नवापुरा मुहम्मदाबाद, रेवतीपुर,थाना दिलदारनगर, सुहवल, गजपतिपुर बद्दोपुर, महमूदपुर हथिनी तथा जमानियां कचहरी में एक-एक मरीज पाए गए हैं।
इनके साथ ही जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 1410 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव 670 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 728 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर में कोरोना से संक्रमित एवं उपचार के दौरान अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है।

Leave a Reply