अन्य खबरें

गाजीपुर-कोरोना संक्रमण अपडेट

गाजीपुर।जनपद में मंगलवार को 39 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में अब इनकी संख्या बढ़कर 3197 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 39 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3197 मरीजो में से आज 14 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1362 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 406 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जबकि अब तक मृतकों की संख्या 31 हो चुकी है।

डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 37 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 265, वाराणसी में 23,जिला अस्पताल में 7,अवध होटल में 1,वुद्धम शरणम् विद्यालय में 24 और अन्य जनपदों में 3 मरीज भर्ती हैं। वहीं 46 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
नए पाये गये मरीजों में दुल्लह डीह में चार,विशेश्वरगंज, हैंसी, सौरी,बेलसड़घव कदम चौराहा में दो-दो मरीज पाये गये हैं तो वहीं घरिया, मुड़ियार, यूनियन बैंक सादात, पृथ्वीपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुर सादात, हुसैनपुर, जंगीपुर, तुलसीपुर, लाल दरवाजा,गंगौली, फतेहपुर, मरदह,कुन्दुरसीपुर,सिरगिथा, गोला,नसीरपुर, अरगी भदौरा, सिंचाई विभाग वंशी बाजार भरखीपुर,उसियां, मोहब्बतपुर मनिहारी, नगसर,बहेरी खानपुर, व लखनौली में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

Leave a Reply