गाजीपुर-कोरोना से जंग में संजय राय प्रशासन के संग

163

गाजीपुर- कोरोना काल में लोगों की पीड़ा और दर्द के एहसास दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास कर रही हैं। ऐसी ही एक संस्था यूथ रूरल
एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन जिसके संस्थापक संजय राय शेरपुरिया है। जिन्होने जनपद गाजीपुर में कोरोना से ग्रसित मरीजो के इलाज के लिए 50 ऑक्सीजन
कनसन्ट्रेटर मशीन, नेबोलाइजर एवं रेगुलेटर जिलाधिकारी एम पी सिंह को उनके आवास पर उपलब्ध कराया जिससे स्वास्थ्य विभाग को और भी मजबूती मिलेगी तथा जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजो के ईलाज में गति आयेगी। इससे साथ ही
उन्हानेे कोेरोना संक्रमित मरीजो के लिए समस्त सुविधाओ से सज्ज 50 आई सी यू बेड देने का फैसला लिया है जो वेंटिलेटर, ऑक्सीजन जनरेटर और आईसी ₹यू की सुविधाओं से सज्ज रहेगा जिससे आने वाले कुछ दिनो में गाजीपुर की जनता को वाराणसी या कोई अन्य शहर ईलाज के लिए नही जाना पडेगा। इसके साथ ही उन्होने पूर्व में एक एम्बुलेंस बस को भी कोरोना महामारी को देखते हुए
स्वास्थ्य विभाग को सौपा है जो कोरोना जॉच की तमाम सुविधा और दवाईयों के साथ गॉव गॉव जाकर लोगो को सुविधा प्रदान कर रही है। इसके साथ ही दस हजार की संख्या में दवाईयों को पैकेट तैयार कर लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के द्वितीय फेज चल रहा है जिससे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढी है। यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन जिसके संस्थापक संजय राय है उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ा सहयोग देने का काम किया गया है । जो काफी सराहनीय कार्य है । ऐसे में हम जनपद के उन सभी लोगों से आग्रह करना चाहते हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम है वह आगे आए और लोगों की मदद में अपना
सहयोग प्रदान करें ताकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस महामारी जंग लडा जा सके।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries