ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: क्रिकेट मैच विनर को 1.51 लाख तथा रनर को 75 हजार का पुरस्कार

गाजीपुर: यंग क्रिकेटर्स गाजीपुर द्वारा दिनांक 20 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक पूर्वांचल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कल 32 टीम में भाग लेंगी ।इस क्रिकेट मैच में प्रतिभा करने वाली क्रिकेट टीम को इंट्री फ़ीस के रूप में 8444 रूपए जमा करनी पड़ेगी। मैच की विजेता टीम को 01 लाख 51 हजार का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली क्रिकेट टीम को 75 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। मैच के प्रायोजकों में अग्रवाल इंटरप्राइजेज, राज्यश्री मेडिकल, शिव शक्ति मेडिकल स्टोर, फाल्कन, रियल सॉल्यूशन, श्री हनुमान मेडिकल हॉल, गौतम फ्लेक्स ,जावेद हबीब,डिनेजो काफी एण्ड रेस्टोरेंट जैसे प्रतिष्ठान हैं। मैच में प्रतिभा करने की इच्छुक टीमों को श्री पुष्कर राय मोबाइल नंबर 9140 8342 74 तथा राहुल गौतम 7398 42 44 44 पर संपर्क करना होगा। क्रिकेट मैच का आयोजन पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निवास स्थान के सामने गोराबाजार गाज़ीपुर में होगा।