गाजीपुर-क्षत्रियों ने किया शेर सिंह राणा का सम्मान

478

गाजीपुर-महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप खिचड़ी महोत्सव में शेर सिंह राणा का जोरदार स्वागत किया गया। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास तुलसीपुर गाजीपुर के प्रांगण में स्थित महाराणा प्रताप भवन में आयोजित भव्य समारोह में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, श्री राजपूत करणी सेना एवं संपूर्ण क्षत्रिय समाज की ओर से अपने इस युवा योद्धा का जोरदार स्वागत किया गया। न्यास के महामंत्री डॉ डीपी सिंह ने बताया कि पूरे पूर्वांचल से लगभग 700 आगंतुक एवं 300 न्यास के आजीवन सदस्यों ने इस समारोह में भाग लिया। सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुष्यंत सिंह प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा दिल्ली प्रदेश, अरविंद कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय व प्रोफेशनल हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति छपरा विश्वविद्यालय रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता उदय नारायण सिंह पूर्व प्राचार्य ने किया। मुख्य अतिथि शेर सिंह राणा ने समाज की एवं आम जनमानस की सेवा एवं रक्षा करने को क्षत्रिय धर्म बतलाया। आज के परिवेश मे परिवार व समाज की दुश्मनों से रक्षा करना ही क्षत्रिय धर्म है। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास की तरफ से जनपद के 10 चुनिंदा युवाओं को क्षत्रिय गौरव सम्मान से मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित कराया गया। सम्मानित होने वालों में आशुतोष सिंह उर्फ आशू, परीक्षित सिंह, डॉ आनंद सिंह, राजकुमार सिंह, नीलू सिंह,वेद प्रकाश सिंह, डॉ स्वतंत्र सिंह,डा.नागवंशी, विकास सिंह तथा निशांत सिंह शामिल थे। सभा के अंत में दो संस्थापक सदस्यों स्वर्गीय बच्चन सिंह पूर्व अध्यक्ष संस्थापक एवं स्वर्गीय राम अवध सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में संस्था के विधि सलाहकार रामाश्रय सिंह एडवोकेट,राम पूजन सिंह एडवोकेट, चंद्रशेखर सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि ने अपना ओजस्वी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ डीपी सिंह ने किया।। कौन है शेर सिंह राणा-शेर सिंह राणा की ख्याति/कुख्याति दो कारणों से पुरे भारत मे फैली है।प्रथम कारण है दस्यु सुन्दरी,सपा सांसद व बेहमई काण्ड मे 20 राजपूतों को एक ही लाईन मे खडा कर गोलियों से भूनने वाली फूलन देवी की हत्या तथा अन्तिम हिन्दू राजा पृथ्वीराज चौहान की तालिबानियों के कब्जे वाले अफगानिस्तान से अस्थियों को गंगासागर मे विसर्जित करने के कारण है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries