गाजीपुर-खतरनाक है चायनीज पटाखे-अरविंद यादव

400

गाजीपुर-चाइनीज पटाखे सेहत के लिए काफी हानिकारक हैं।जिला संगठन आयुक्त अरविन्द कुमार यादव के मुताबिक इन पटाखों में सल्फर और पोटेशियम क्लोराइड व परक्लोरेट की मात्रा ज्यादा रहती है। इस वजह से इनसे रोशनी व आवाज ज्यादा होती है।भारत में पोटेशियम क्लोरेट का पटाखों में उपयोग प्रतिबंधित है।यह अत्यंत ज्वलनशील होता है। इससे न केवल पर्यावरण बुरी तरह दूषित होता है, बल्कि त्वचा व श्वसन संबंधी समस्या पैदा होती है, जो आगे जाकर गंभीर बीमारी बन सकती है।भारतीय पटाखों में सिर्फ पोटेशियम व सोडियम नाइट्रेट का उपयोग होता है। ये चाइनीज की तुलना में कम नुकसानदायक हैं। श्री यादव ने कहा कि अब दीपावली के कुछ ही दिन बचे हैं।लोग इस पर्व को अपने-अपने तरीके से मनाने की तैयारियों मे जुट गये है।उन्होने बच्चों और युवाओं से पर्यायवरण की रक्षा करने के लिये उन्हें पटाखे न फोड़ने की अपील की।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries