ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज 11 मार्च को यहां यहां भरा सेंपल

गाजीपुर 11 मार्च, 2025 : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी अर्यका अखौरी गाजीपुर के आदेश पर डॉ0 दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर/आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-II गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य सें अभिसूचना आधारित प्रभावी विशषे अभियान चलाकर कुल-11 नमूना संग्रहित किया गया, एवं अरहर दाल (पुखराज ब्राण्ड) 448 किलोग्राम अनुमानित मूल्य रू0-45000.00 (पैतालीस हजार रूपये मात्र/-) का खाद्य पदार्थ सीज किया गया। जिसमें दिनांक 11.03.2025 को गोपाल ब्रदर्स, टेढ़ीबाजार, मारकीनगंज गाजीपुर स्थित गोपाल जी कुशवाहा के गोदाम/प्रतिष्ठान से अरहर दाल (पुखराज ब्राण्ड) का 01 नमूना एवं 448 किलोग्राम सीज किया गया जिसका अनुमानित मूल्य रू0-45000.00 है, खोया मण्डी रौजा गाजीपुर स्थित राजनरायन प्रसाद के प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना, कृष्णा स्वीट्स, मिश्रबाजार गाजीपुर स्थित प्रषांत कुमार चौहान के प्रतिष्ठान से गोजिया का 01 नमूना, देवकी स्वीट्स फूडिंग, मुगलानीचक गाजीपुर स्थित अरविन्द सिंह कुशवाहा के प्रतिष्ठान से केशरिया खोया बर्फी का 01 नमूना एवं तिरंगा खोया बर्फी का 01 नमूना, मोनू किराना स्टोर, सैदपुर पोस्ट आफिस गली, गाजीपुर स्थित पुस्पेन्दर जायसवाल के प्रतिष्ठान से बेसन (बिहारी ब्राण्ड) का 01 नमूना, लक्ष्मी ट्रेडर्स, सैदपुर गॉधीनगर रोड,  गाजीपुर स्थित मोहन प्रसाद के प्रतिष्ठान से साबूदाना पापड़ का 01 नमूना, अर्जुन चाट भण्डार, सिधौना सैदपुर गाजीपुर स्थित अभिमन्यु कश्यप के प्रतिष्ठान से गुलाब जामुन का 01 नमूना, रामजी मिष्ठान भण्डार, सिधौना सैदपुर गाजीपुर स्थित रामलखन गुप्ता के प्रतिष्ठान से बर्फी का 01 नमूना, कामधेनू स्वीट्स, नई सब्जी मण्डी, नई सड़क त्रिमुहानी, सैदपुर गाजीपुर स्थित हरी लाल यादव के प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना, राजेश   जनरल स्टोर, सिधौना सैदपुर, गाजीपुर स्थित रामबिलास राम के प्रतिष्ठान से पोटैटो पापड़ का 01 नमूना लिया गया। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
नमूना संग्रह की कार्यवाही सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर एवं  गुलाबचन्द गुप्त वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ0 तूलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया एवं अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी।