गाजीपुर-गया था ज्ञापन देने और दे बैठा जान

5010

गाजीपुर-जखनियां कस्बे में सोमवार को भाकपा माले ने प्रदर्शन किया और जुलूस निकालकर तहसील पहुंचे। वहां पत्रक देकर वापस आते समय तेज धूप के चलते अधेड़ प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। सोमवार को भाकपा माले के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जुलूस लेकर तहसील गए थे। उसी में ऐमावंशी गांव निवासी हरिलाल वनवासी आयु 55 वर्ष भी था। इस दौरान एसडीएम सूरज यादव को 15 सूत्रीय ज्ञापन देकर वापस आने के दौरान हरिलाल को तेज धूप लग गई और उसे चक्कर आने के साथ ही उल्टी हुई। जिसके चलते वो ब्लॉक मुख्यालय के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर आराम करने लगा। इस बीच वो बैठे-बैठे ही लुढ़क गया और उसके प्राण पखेरू उड़ गए।

ये देख पीछे आ रही महिला कार्यकर्ता वहां पहुंची तो घटना देख सभी को बताया। जिसके बाद अन्य कार्यकर्ता वहां पहुंचे। इधर उसी जुलूस में मृतक का पुत्र राजू वनवासी भी था। पिता की मौत की बात उसने रोते बिलखते परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूचना पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी महमूद अली व कोतवाल विजय नारायण मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम प्रधान रिंकू यादव ने बताया कि मृतक बेहद गरीब है। वो अपने पीछे पत्नी फूलमति समेत 3 पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल ने बताया कि मृतक के पुत्र राजू ने तहरीर दी है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries