गाजीपुर-गये थे बैंक की पासबुक बनवाने और कर आये जमीन की रजिस्ट्री

1731

गाजीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सडा निवासी अधेड़ देव मुनि कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय रूपचंद कुशवाहा ने अपने साथ किये गये धोखाधड़ी को लेकर रविवार को क्षेत्राधिकारी जमानियां सुरेश शर्मा के कार्यालय में पहुंचकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताएं कि धोखाधड़ी के साथ उसकी जमीन को रजिस्ट्री कराने वाले घनश्याम कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय सूबेदार निवासी पचौरी थाना गहमर के साथ सचदेव सिंह कुशवाहा,दिनेश सिंह कुशवाहा ,राकेश ,संतोष पुत्रगण स्वर्गीय रामबृक्ष बैंक की पासबुक बनवाने के नाम पर उन्हें रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर धोखाधड़ी से जमीन की रजिस्ट्री कराली है।इनके खिलाफ उन्होंने नामजद तहरीर दी। पीड़ित अधेड़ देव मुनि कुशवाहा के द्वारा दी गई तहरीर ने बताया गया है कि उन्होंने अपनी जमीन ग्राम बक्सडा के आराजी नंबर 604 को दिनांक 19 मार्च 2009 को ₹30000 लेकर प्रमोद कुमर उर्फ मुन्ना कुशवाहा ग्राम बक्सडा थाना गहमर तहसील सेवराई को बैनामा कर दिया तथा उसी दिन उसे उस पर काबिज दाखिल भी करा दिया। प्रमोद कुमार उस जमीन पर शौचालय आदि बनाकर तथा शेष जमीन पर सागौन आदि का पौधा लगा कर उपयोग कर रहा है । मेरा उस जमीन से कोई वास्ता नहीं है। लेकिन 10 जुलाई को जब मै मंदिर पर पूजा कर रहा था उसी समय मेरे रिश्तेदार घनश्याम कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय सुबेदार निवासी पचौरी और उसी ग्राम के निवासी सत्यदेव कुशवाहा, दिनेश सिंह कुशवाहा, राकेश ,संतोष पुत्र स्वर्गीय रामबृक्ष बैंक का पासबुक बनवाने के लिए उसे साथ में लेकर जमानियां चले गए । उसे नया बैंक पासबुक बनवाना था। इसलिए साथ में वह चला गया । बैंक में पहुते ही उसकी तबीयत बिगड़त गयी वह जल्द से जल्द घर पहुंचाने के लिए कहा तो सत्यदेव ने मुझे पानी पीने के लिए दिया और कहा कि तुम्हारी तबीयत ठीक हो जाएगी।पानी पीने के बाद प्रार्थी को कुछ भी याद नहीं रहा। मेरे नाती राकेश ने बताया कि घनश्याम के चंगुल से देव मुनि कुशवाहा को रेलवे क्रॉसिंग भदौरा के पास 8:00 बजे लेकर घर पहुंचा तो किसी ने बताया कि धोखाधड़ी से उसकी जमीन रजिस्ट्री कराई गई है और आप ने बेहोशी की हालत में अंगूठा लगाकर जमीन रजिस्ट्री कर दिया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries