गाजीपुर-गांधी जयंती पर भी पत्रक

284

गाजीपुर। गांधी जयंती पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आमघाट गांधी पार्क पहुंचे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रामधुन गाने के पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गए। किसान विरोधी बिल के विरोध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी बिल संसद में बिना किसी बहस के पूर्व की भांति पास की है। वह पूरी तरह से किसान एवं मजदूर विरोधी बिल है, उससे किसान तबाह हो जाएगा। इस बिल के विरोध में कांग्रेसी सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी तथा मजदूर और किसान को बर्बाद करने वाले बिल को वापस करने पर मजबूर कर देगी। कहा कि आज हम लोग अपने दोनों नेता के जन्मदिन किसान-मजदूर बचाओं दिवस के रूप में मनाएं है। महिला जिला अध्यक्ष ऊषा चतुर्वेदी ने कहा महात्मा गांधी की सोच अहिंसावादी थी, लेकिन आज वर्तमान सरकार हिंसा की पक्षधर हो गई है। बार-बार लोकतंत्र में विपक्ष द्वारा अपनी बातों को रखने पर हिंसा का प्रयोग कर वर्तमान सरकार ने यह साबित कर दिया है कि उसे लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है। जिला उपाध्यक्ष मंसूर जैदी ने कहा कि हम लोगों के पूर्वजों ने खून से सींचकर इस देश को आजाद कराया है। आज इस देश को पुनः गोडसे की विचारधारा से आजाद कराने की जरूरत है। जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि आज हमारे देश के दो ऐसे नेताओं का जन्मदिन है, जिन पर पूरा भारत गर्व करता है। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री ने नारा दिया था जय जवान जय किसान। आज ठीक उसके उल्टा मजदूर और किसानों के बर्बाद करने वाला बिल संसद में बिना किसी बहस के पारित कराकर यह सरकार यह सिद्ध करती है कि वह किसान और मजदूर विरोधी सरकार है। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, लाल साहब यादव, अजय सिंह, कुसुम तिवारी, राजेश गुप्ता, माधव कृष्ण, हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष राय, राघवेंद्र राम, अवधेश भारती, शमशाद अहमद, हामिद सिद्धकी, नर नारायण तिवारी, शबीबुल हसन, आदिल अख्तर, महबूब निशा, राजेश उपाध्याय, पप्पू निषाद, इंद्रजीत, नाजिर हुसैन, पूजा जयसवाल, पूनम, संगीता, अनुराग पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries