गाजीपुर-गाय,भैंस, बकरी सहित कई पशु जल कर मरे

गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के आलमपुर धुमनी गांव में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते 4 लोगों की रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई ।जब तक लोग आग पर काबू पाते उसमें बधी भैंस समेत गाय ,बछड़ा तथा तीन बकरियां जिंदा जल गई और हजारों का व्यक्ति का सामान जलकर राख हो गया ।आग लगी के पीड़ितों को विधायक सुभाष पासी ने आर्थिक मदद करने के साथ ही सरकारी मदद दिलाने का भरोसा भरोसा दिया। आलमपुर धुमनी गांव में रविवार की दोपहर एक रिहायशी मडई में अचानक आग लग गई जिससे कपिल देव बिंद की मड़ई मे बंधी एक बकरी व बकरा, लक्ष्मण बिंद की मड़ई में बधी एक भैंस एक गाय व एक बछडा, संतोष बिंद की मड़ई में बधी एक बकरी वह बकरा जल के मर गए। इसके अलावा चारों मड़ाई में रखें हजारों के गृहस्थी का सामान भी राख हो गया।वही इस आग लगी में बगल में स्थित संतोष बिंद की जर्सी गाय व चन्द्रमा बिंद की मडई में रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गए।मड़ई में आग कैसे लगी ? यह किसी को पता नहीं है।ग्रामीणों ने जब मड़ई को जलते देखा तो फायर ब्रिगेड व स्थानीय थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया अन्यथा आसपास के अन्य लोगों के आशियाने भी जल कर खाक हो गये होते।घटना के बाद मौके पर पहुंचे सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में पांच-पांच हजार की आर्थिक सहायता किया तथा पीड़ितों को आवास दिलाने का आश्वासन भी दिया ।इस अगलगी की घटना के पीड़ित निहायत ही गरीब परिवार के हैं । अग्निकांड के समय ग्रामीण फसलों की कटाई और मड़ई मे व्यस्त होने के कारण अपने-अपने रिहायशी झोपड़ियों से दुर खेतों व खलिहानों मे व्यस्त थे।