गाजीपुर- गुंडा एक्ट में निरूद्ध शातिर चोर गिरफ्तार-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर- सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर तिराहे से मुखबिर की सूचना के आधार पर सुहवल पुलिस ने आज शनिवार की सुबह एक शातिर चोर तथा गुंडा एक्ट में निरुद्ध विकास यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी कालूपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार अभियुक्त बीते दिनों कालूपुर निवासी दुर्गा यादव के घर से लाखों रुपए मूल्य के आभूषण और नगदी चुरा कर फरार हो गया था। विकास यादव की तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी, लेकिन विकास यादव बार-बार पुलिस के चंगुल से बच निकल रहा था। विकास यादव के ऊपर विभिन्न मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं तथा उसके ऊपर पिछले वर्ष गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी हो चुकी है ।पुलिस गिरफ्तार चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य के बाकी नेटवर्क की छानबीन में गंभीरता से लगी हुई है।

Leave a Reply