गाजीपुर-गुरुजनों ने किया पुतला दहन

267

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के आह्वान पर जनपद इकाई गाजीपुर के नेतृत्व में स्थानीय स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रो. डा. टीएन सिंह का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर इस डा. अभय मालवीय ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश 1 मार्च 2013 के आलोक में राज्य सरकार द्वारा स्ववित्तपोषित शिक्षकों को न्यूनतम वेतन भुगतान एवं 5 वर्ष की संविदा को समाप्त कर पाठ्यक्रम के चलते रहने तक शिक्षकों की सेवा शर्त लागू करने का निर्देश दिया था, लेकिन काशी विद्यापीठ के कुलपति द्वारा हठवादी एवं मनमाना कार्य करने तथा शिक्षकों को साजिश के तहत सेवा समाप्त करने के निर्णय के खिलाफ आज जनपद इकाई द्वारा कुलपति का पुतला दहन कर प्रदेश सरकार को चेतावनी दिया गया है कि सरकार शासनादेश का विश्वविद्यालय के कुलपतियों से अनुपालन सुनिश्चित कराए। शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से अनुदानित महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षकों को भी दीपावली का बोनस देने, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यूजीसी मानक के अनुरूप समान कार्य, समान वेतन देने तथा 10 दिनों से काशी विद्यापीठ वाराणसी में 78 संविदा शिक्षकों के सत्याग्रह को अविलंब समाप्त कराने की मांग की गई है, अन्यथा प्रदेश के सम्पूर्ण शिक्षक दीपावली पर्व नहीं मनाने को बाध्य होंगे। पुतला दहन करने वालों में डा. अवधेश पाण्डेय, डा. जयशंकर राय, डा. सुजीत, डा. नित्यानन्द राय आदि शामिल थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries