ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: गोली मारने वाले चार आरोपियों में से दो गिरफ्तार

गाजीपुर,13.05.2025: अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13.05.2025 को उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 326/2025 धारा 3(5), 109 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02  शातिर अभियुक्त 01. आलोक दुबे पुत्र लक्ष्मण दुबे निवासी कालीधाम कालोनी फतेहपुर सिकन्दर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष 02. सुमित चौधरी पुत्र दुर्गा चौधरी निवासी नियाजी मुहल्ला थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष को फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूर्व की घटना – बीते शुक्रवार की रात चार हमलावरों ने झून्नू लाल के चौराहे पर एक युवक पर फायर झोंक दिया गोली युवक के पैर में लगी वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल युवक के छोटे भाई निगम चौबे ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में से जुटी हुई थी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नियाजी मोहल्ला निवासी निगम चौबे ने पुलिस को तारीख देकर बताया था कि उनके बड़े भाई शुभम चौबे चुन्नू लाल चौराहा पर स्थित बरगद के पेड़ के पास खड़े थे। इसी दौरान चार हमलावर बाइक से पहुंचे और शुभम पर गोली चलाई, गोली उनके भाई के पैर में लगी इससे वह ललुहान होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़े। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरा बाजार लेकर पहुंचे। वहां के डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल के भाई निगम चौबे के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों में शिवम राय, आलोक दुबे, सुमित चौधरी और तौसिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। इसी मामले में आज दो आरोपियों को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2020 में नियाजी मोहल्ले के एक मनबढ़ा ने शुभम चौबे को मारपीट चार लोगों ने घायल कर दिया था। मामले में शुभम ने सुमित चौधरी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है । इसी रंजिश को लेकर पुनः घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही थी ।वैसे शुभम चौबे भी अपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके खिलाफ गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता

  1. आलोक दुबे पुत्र लक्ष्मण दुबे निवासी कालीधाम कालोनी फतेहपुर सिकन्दर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष
  2. सुमित चौधरी पुत्र दुर्गा चौधरी निवासी नियाजी मुहल्ला थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
    अभियुक्त आलोक दुबे का आपराधिक इतिहास-
    1 मु0अ0सं0 326/2025 धारा 3(5), 109 बी0एन0एस0 थानाकोतवाली गाजीपुर
    2 मु0अ0सं00301/2023 धारा 30 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
    3 मु0अ0सं0443/2023 धारा 147, 148, 149, 307, 427 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
    4 मु0अ0सं0322/2021 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर अभियुक्त सुमित चौधरी का आपराधिक इतिहास-
    01 मु0अ0सं 0326/2025 धारा 3(5), 109 बी0एन0एस0 थाना कोतवाली गाजीपुर
    02 मु0अ0सं0577/2020 धारा 323, 427, 452, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर