गाजीपुर-ग्राम प्रधान के अनियमितता की जाँच हेतू डीएम को पत्र

652

गाजीपुर- ग्रामसभा शेखपुर,विकासखंड देवकली तहसील सैदपुर व जनपद गाजीपुर के ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराने हेतु जिलाधिकारी गाजीपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा नफीस के घर से बुल्ला मास्टर के घर तक नाली निर्माण के नाम पर फर्जी पैसा उतारा गया है। दूसरी तरफ रियाज अहमद का आरोप है कि कैलाश के घर से मेन रोड तक जिला पंचायत से नाली बना है उसको भी ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा का कार्य दिखाकर पैसा हड़प लिया है। इस अनियमितता की जांच हेतु उन्होंने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की शिकायत जिला के आला अधिकारियों से किया गया लेकिन न जाने वह कौन से कारण है कि जनपद के आला अधिकारी ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की जांच कराने से कतरा रहे हैं।शेखपुर निवासी समाजसेवी रियाज अहमद का कहना है कि अगर जिला प्रशासन के द्वारा ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की जाँच नहीं कराया जायेगा तो वह माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries