गाजीपुर-घर के दरवाजे से बोलेरो ले गये चोर

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र आजकल चोरों का स्वर्ग बन चूका है। कभी गया ,कभी भैंस, कभी बकरी ,कभी दुकान तो कभी मकान मे चोरी की घटनाएं आयेदिन होती रहती है। लेकिन खानपुर थाना क्षेत्र के चोर इतने मनबढ़ और दुस्साहसी हो गये है कि थाना से महज 500 मीटर दुर घर के बाहर खडी बोलेरो ही ले उडे़। खानपुर बाजार में सड़क किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी को चोर ले भागे। गाड़ी मालिक अशोक सिंह ने बताया कि मेरे मकान के सामने दो चारपहिया वाहन खड़े थे। सोमवार की रात एक बजे बोलेरो गाड़ी के स्टार्ट होने की आवाज सुन बाहर निकले तो देखा कि कुछ लोग गाड़ी लेकर भाग रहे है। तत्काल खानपुर थानाध्यक्ष को सूचना देने के बाद वाहन चोरों का कुछ दूर तक पीछा भी किया गया तब तक वाहन चोर आंखों से ओझल हो गये। थाना परिसर से महज़ पांच सौ मीटर दूर खड़ी बोलेरो गाड़ी के दुस्साहसिक तरीके से चोरी होने से बाजार वासियों में जबरदस्त आक्रोश है।