गाजीपुर-चन्द्रशेखर जी साहस और सत्य के प्रतीक थे-रामधारी यादव

430

गाजीपुर-दिनांक 17 अप्रैल 2021 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री युवा तुर्क श्री चंद्रशेखर जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में माल्यार्पण कार्यक्रम विचार गोष्ठी आयोजित हुई । गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लिया ।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने चन्द्रशेखर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें महान समाजवादी नेता बताया और कहा कि उन्होंने सत्ता की खातिर कभी भी अपने उसूलों और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया ।उन्होंने चंद्रशेखर जी को भारतीय राजनीति का फक्कड़ कबीर बताते हुए कहा कि सरलता, सादगी और ईमानदारी उनके अंदर कूट कूट कर भरी थी । वह साहस और सत्य के प्रतीक थे । उन्होंने आजीवन अपनी शर्तों पर राजनीति किया ,कभी किसी के आगे झुके नहीं । उन्होंने आम आदमी के जीवन की परेशानियों और जरूरतों को समझने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक की पदयात्रा किया । वह प्रखर और बेबाक वक्ता होने के साथ-साथ वह समाज के सजग प्रहरी थे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ साथ जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुदर्शन यादव ,अखिलेश सिंह,बैजू यादव ,राकेश यादव ,हरिनारायण यादव ,सदानंद यादव, शिव कुमार यादव,टुन्नासिंह आदि उपस्थित थे ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries