गाजीपुर-चहल-पहल के साथ नांमाकन शुरू

गाजीपुर-पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 17 अप्रैल 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतू जनपद के 16 हो विकास खण्ड पर नामांकन कार्य प्रातः 8 बजे प्रारंभ हुआ। नेहरू विद्यापीठ रेवतीपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवराई(भदौरा) विकासखंड जमानिया, विकासखंड मनिहारी, विकासखंड सादात, विकासखंड जखनिया ,विकासखंड सदर, विकास खंड करंडा ,विकासखंड विरनो, विकासखंड मरदह, विकासखंड मोहम्मदाबाद, विकासखंड बाराचवर,विकासखंड भांवरकोल,विकासखंड देवकली ,विकासखंड सैदपुर, विकासखंड कासिमाबाद, जनपद के कलेक्ट्रेट मे स्थित राइफल क्लब सभागार में जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन की व्यवस्था की गई है। मालूम हो कि जिले में अंतिम चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को होगी। ग्राम प्रधान के कुल 1238, ग्राम पंचायत सदस्य 15680, ब्लाक प्रमुख 16, सदस्य 1679 और जिला पंचायत चेयरमैन के अलावा कुल 67 सदस्यों के लिए चुनाव होना है। इनके लिए कुल 29 लाख 23 हजार 400 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए 1626 मतदान केंद्र तथा 4654 मतदान स्थल बनाए गए हैं। सभी पदों के लिए एक साथ मतदान होगा।

Leave a Reply