गाजीपुर-चाचा ने किया भतीजी पर जानलेवा हमला

गाजीपुर-सैदपुर थानाक्षेत्र के डहरा कलां में फर्जी गवाही देने से इंकार करने पर मौसेरे चाचा ने ही नाबालिग भतीजी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके उसका हाथ काट दिया। घटना के बाद परिजनों ने उसे दौड़ाया लेकिन वो फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। बकौल पारस यादव, महरूमपुर निवासी राकेश यादव का काफी पहले किसी से झगड़ा हुआ था। जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ था। उस मामले में राकेश का उसके हसनपुर निवासी सगे मौसेरे भाई पारस यादव आदि ने काफी सहयोग किया था। इस बीच राकेश ने मौसेरे भाई पारस का सहयोग पाने के बाद उससे उक्त घटना में फर्जी गवाही करने को कहा। जिस पर पारस ने कहा कि वो फर्जी गवाही नहीं करेगा। वहीं इस मामले में जिसके खिलाफ उसने गवाही करने को कहा उसने पारस को धमकी दी थी। इधर पारस के मना करने पर राकेश ने भी उसे मारने की धमकी दी लेकिन पारस ने गवाही नहीं दी। इधर शनिवार की देररात करीब डेढ़ बजे सभी लोग घर में व घर के बाहर सोए थे। पारस की 13 साल की बेटी ऋषू यादव घर के अंदर सोई थी। पारस का आरोप है कि तभी राकेश घर में आया लेकिन पारस नहीं मिला तो उसने ऋषू पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। ऋषू ने बांह ऊपर कर हमला रोकने की कोशिश की, जिसमें उसके बांह का काफी हिस्सा कट गया। इधर ऋषू की चीख सुनकर वहां पहुंचे पारस आदि को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद उसे रात में अस्पताल लेकर आए। अगले दिन राकेश समेत एक अन्य के खिलाफ थाने में तहरीर दी।