अन्य खबरें

गाजीपुर-चार समितियाँ ताला लगा कर सीज

गाजीपुर-गबन के आरोप में निलम्बित स्थानीय साधन सहकारी समिति के सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा एक सप्ताह बाद भी आदेशित सचिव को चार्ज न सौंपने पर सहायक निबंधक सहकारिता के आदेश पर गुरूवार को एडीसीओ सैदपुर सतीश प्रसाद दुबे ने समिति को सील कर चार्ज आदेशित सचिव बाबूराम को सौंप दिया। इस मौके पर समिति के सभी दरवाजों पर लगे सभी तालों को सील किया गया। मालूम हो कि विभाग ने बीते 26 अप्रैल को किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड भीमापार से सम्बद्ध बड़ा गांव गेहूं क्रय केन्द्र के प्रभारी रहे नरेंद्र प्रताप सिंह को 547 बोरी गेहूं के गबन के आरोप में निलम्बित कर दिया था। साधन सहकारी समिति बड़ा गांव व भीमापार का प्रभार हुरमुजपुर के सचिव बृजेन्द्र पाण्डेय तथा साधन सहकारी समिति बहरियाबाद व पलिवार का प्रभार सरसौली के सचिव बाबूराम यादव को दिया गया। इस दौरान साधन सहकारी समिति भीमापार में आठ ताले, बड़ागांव में सात ताले, बहरियाबाद व पलिवार में चार-चार ताले लगाकर सीज किया गया। एडीसीओ सतीश प्रसाद दुबे ने बताया कि अभिलेखों में गड़बड़ी न होने पाए, इसलिए सीज कर प्रभारी सचिवों को सौंप दिया गया। इस बीच किसी के द्वारा ताला तोड़ने की कोशिश की गई तो प्रभारी सचिव द्वारा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर सूचना सहायक निबंधक को दिए जाने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर सहकारी बैंक सादात के प्रबंधक संजय तिवारी व सभापति राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply