गाजीपुर-चेयरमैन सपना सिंह गैर तो गैर अपने भी हुए बेगाने

गाजीपुर- जिला पंचायत बोर्ड की 8 महीने से बैठक नहीं होने से आक्रोशित जिला पंचायत सदस्यों को समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के विधायकों का साथ मिल गया है। सपा विधायक डा०विरेन्द्र यादव ने जिला पंचायत कार्यालय और अध्यक्ष सपना सिंह के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। विधायकों और सपा के जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी और भ्रष्टाचार में अकांठ डूबे रहने का आरोप लगाकर नियमित बैठक और विकास कार्यों पर चर्चा की मांग की। शनिवार को जंगीपुर विधायक विरेन्द्र यादव, सदर विधायक जय किशन साहू के साथ आधा दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्य डीएम आवास पहुंचे। डीएम से मुलाकात के दौरान जिला पंचायत गाजीपुर की नियमित बैठक नहीं होने और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर आरोपों की झड़ी लगा दी। जिला पंचायत अध्यक्ष रहे जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव ने बताया कि करीब 8 महीने से जिला पंचायत बोर्ड की बैठक नहीं हो रही है जबकि शासनादेश 3 महीने के बाद बोर्ड की बैठक होने का है। हर गांव में सोलर लाइट लगी लेकिन सोलर लाइट नहीं जल रही है। इसकी खरीद-फरोख्त में करोड़ों का घोटाला हुआ है। अभी कुछ ही रोज पहले बलियां से भाजपा सांसद बिरेन्द्र सिंह मस्त का जिला पंचायत मे भ्रष्टाचार को लेकर एक पत्र वायरल हुआ था।सांसद के वायरल पत्र के सदमे से जिला पंचायत अध्यक्ष अभी उबर भी नही पाई थी कि दुशरी तरफ सपाइयों ने भी मोर्चा खोल दिया।जिलाधिकारी ने 1 सप्ताह के अंदर जिला पंचायत बोर्ड की बैठक का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक जय किशन साहू, सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ,जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव, पंकज यादव ,जोखन यादव, महेश यादव, आलोक कुमार, शैलेश यादव ,गोविंद राम खेलावन, खेदन यादव, विवेक यादव आदि लोग मौजूद थे।