ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: चोरी की बाइक संग दो गिरफ्तार

गाजीपुर-10.04.2025: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सर्वजीत यादव मय हमराह रात्रिगस्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान सरसेना जलालाबाद बार्डर के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियो को पूछताछ हेतु रोका गया। पूछताछ/जांच से पता चला कि मोटरसाइकिल थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 67/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात मे चोरी गयी मोटरसाइकिल है। अभियुक्तो से नाम पता पूछने पर 01- इमरान अली पुत्र अब्दुल हफीज उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जलालाबाद थाना दुल्लहपुर गाजीपुर 02- जमील अली पुत्र आलम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जलालाबाद थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर बताया। कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्तगण –
1.इमरान अली पुत्र अब्दुल हफीज उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जलालाबाद थाना दुल्लहपुर गाजीपुर

  1. जमील अली पुत्र आलम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जलालाबाद थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
    बरामदगी का विवरण
    एक अदद मोटरसाइकिल नम्बर UP61AH8552 सुपर स्प्लेण्डर
    अभीयुक्तगण का वआपराधिक इतिहास-
    मु0अ0सं0 67/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना दुल्लहपुर गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    उ0नि0 सर्वजीत यादव मय हमराह थाना दुल्लहपुर गाजीपुर