गाजीपुर-चोरी की रेल पटरी बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

776

गाजीपुर-आरपीएफ ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड पर स्थित एक स्टील की दुकान पर छापेमारी की, दुकान से रेल लाइन बरामद किया गया, दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ सिटी प्रभारी उदय राज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नगर के अफीम फैक्ट्री- कचहरी मार्ग पर स्थित जूही स्टील्स नामक दुकान में छापेमारी की गई ।तलाशी के दौरान वहां से टुकड़ों में 6 चोरी रेल पटरियां बरामद की गई। दुकानदार बरबरहना निवासी जमाल अहमद से पटरी के संबंध में पूछताछ करने पर वह रेल पटरी के संबंध में कोई प्रमाण प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया उक्त के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गाजीपुर द्वारा रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक बुद्धन राम द्वारा किया जायेगा। अभियुक्त जमाल अहमद को आज रेलवे न्यायालय वाराणसी में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक लाल सिंह मीणा, सीबीआई वाराणसी के कांस्टेबल विकास यादव ,कांस्टेबल मनीष उपाध्याय, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र राव, हेड कांस्टेबल नागेन्द्र शरण शुक्ल, कांस्टेबल रामजी सिंह यादव व कांस्टेबल लालमणि यादव आदि शामिल थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries