ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: चोरी के वैक्यूम पम्प मोटर के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर 23.04.2025अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 विवेक कुमार पाठक चौकी प्रभारी बारा बारा बिहार बार्डर बैरियर पर मौजूद रहकर चेकिंग के दौरान थाना गहमर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त अखिलेश यादव व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । जिनके पास से 01 अदद 05 हार्सपॉवर वैक्यूम पम्प मोटर सीरियल नं. U24J00232 बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –

  1. अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र नान्हू सिंह यादव ग्राम रौजा पुरैनिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
    2.01 नफर बाल अपचारी
    बरामदगी का विवरण –
  2. 01 अदद 05 हार्सपावर वैक्यूम पम्प मोटर सीरियल नं. U24J00232 बरामद हुआ ।
  3. 01 अदद चारपहिया वाहन (महिन्द्रा सुप्रो वाहन संख्या Up61AT1968)
    अपराधिक इतिहास—
    मु0अ0सं0 91/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर थाना गहमर जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
  4. उ0नि0 विवेक कुमार पाठक चौकी प्रभारी बारा मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर । मीडिया सेल