गाजीपुर-चोरी के सामान सहित चोर गिरफ्तार

754

गाजीपुर-जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.01.2021 को उ0नि0 केशव राम यादव मय हमराह का0 विनय कुमार के साथ थाना से रवाना होकर स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 388/2020 धारा 380 IPC से सम्बन्धित चोरी किये गये माल की बरामदगी हेतु पहाड़पुर चौराहे पर मौजूद थे कि चीता मोबाइल के पुलिस कर्मी का0 देवानन्द, का0 शैलेष यादव मिले, पुलिस टीम कुंवरपुर मे धुलाई सेन्टर से चोरी होने के सम्बन्ध मे आपस में बातचीत कर रहे थे,कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुंवरपुर मे चोरी की घटना कुंवरपुर के राजकुमार बनवासी S/O सुरेन्द्र बनवासी व मोनू ऊर्फ विजेन्द्र यादव S/O सिक्कम व इनके साथियो ने मिलकर किये है और नीरज नीरव ढाबा के सामने खड़े होकर बात कर रहे है और सामान को कही बेचने की फिराक मे है । सूचना पर विश्वास कर उ0 नि0 मय हमराह का0 विनय कुमार व चीता मो0 कर्म0गण को साथ लेकर,दो व्यक्तियो को खुठिया नाला पुलिया के पास समय करीब 8.30 बजे हिरासत मे लेकर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण निम्नलिखित हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. राज कुमार S/O सुरेन्द्र बनवासी निवासी कुवंरपुर PS नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
  2. विजेन्द्र यादव उर्फ मोनू S/O सिक्कम यादव निवासी कुंवरपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
    वान्छित अभियुक्तगण-
    1.सिब्बू पुत्र उडई यादव निवासी कुंवरपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर
    2.सभाजीत यादव पुत्र लालजी यादव निवासी कुंवरपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर
    3.अनिल यादव S/O शिव पूजन यादव निवासी रफीपुर डहरा कला PS सैदपुर गाजीपुर
    बरामदगी का विवरण- एक अदद जनरेटर हारवेस्ट कम्पनी ,एक अदद विधुत मोटर 2 HP ,एक अदद प्रेशर मशीन एक अदद समर सेबुल, एक अदद स्टाटर व अन्य उपकरण प्लास्टिक की पाइप काली 10 मीटर , पतली पीली पाइप 5 मीटर , विद्युत केबिल 7 मीटर

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-
उ0नि0 केशव राम यादव उ0नि0 थाना नन्दगंज
का0 विनय कुमार थाना नन्दगंज
का0 देवानन्द थाना नन्दगंज
का0 शैलेश कुमार थाना नन्दगंज

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries