गाजीपुर-छात्राओं के हुजूम ने दिया लोगों को संदेश

गाजीपुर-राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने रविवार को गंगा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।यह रैली नगर के कलेक्टर घाट की साफा साफ सफाई करने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने की लोगों से अपील भी किया। कॉलेज से रैली आमघाट कॉलोनी, सुभाष नगर होते हुए कलेक्टर घाट पहुंची। रैली में छात्राएं हाथों में गंगा को स्वच्छ रखने आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रही थी। इसके साथ ही नारा लगाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही थी। कलेक्टर घाट पर पहुंचने के बाद छात्राओं ने गंगा घाट की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया। इधर-उधर फैले कूड़ा कचरा को उठाकर कूड़ेदान में डाला। इस अवसर पर छात्राओं ने लोगों को गंगा की महत्ता से अवगत कराते हुए साफ सफाई के लिए जागरूक किया, कहा कि गंगा घाट पर गंदगी ना फैलाएं कूडा कचरा कूड़ेदान में डालें उसे गंगा में नही फेंके।उन्होंने कहा की जब आप साफ सफाई के प्रति खुद जागरूक हो जाएंगे तो गंगा स्वच्छ और निर्मल हो जाएगी। साफ सफाई के प्रति खुद जागरूक बने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। रैली में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर एखलाक खान सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की अनेकों छात्राएं शामिल थी।