गाजीपुर-छी-छी सपा ने किया घिनौना काम

गाजीपुर-राजनीति मे नेता अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये छल,कपट,दंड, भेद सभी का खुलकर सहारा लेते है। ऐसा ही एक वाकया गाजीपुर के सोशल मिडिया के साथ समाजवादी पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी ने पेश किया।उन्होंने एक प्रेस नोट तमाम न्यूज पोर्टलों को व्हाट्सएप/मेल पर भेजा जिसमें उन्होंने लिखा कि “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी एवं प्रदेश अध्यक्ष मा. नरेश उत्तम पटेल जी के निर्दैशों का सम्मान करते हुए श्री राकेश यादव समर्थित प्रत्यासी सुनील यादव (अध्यक्ष युवा शक्ति संघ)और उनके युवा शक्ति टीम ने सैदपुर सेक्टर नंबर 1 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्यासी श्रीमती अंजना सिंह पत्नी श्री राधेमोहन सिंह(पूर्व सांसद ग़ाज़ीपुर) को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए उनके फैसले की सराहना की और कहा कि पार्टी के प्रति उनका समर्पण और त्याग सराहनीय है।पार्टी आपके और आपके टीम का भविष्य में हर संभव मदद करने का पूरा पूरा प्रयास करेगी “।इस खबर के वायरल होने के बाद राकेश ने तमाम न्यूज पोर्टल को फोन कर बताया की सैदपुर प्रथम से उनकी पत्नी वंदना यादव मजबूती से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडेगी और क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेगी। वंदना यादव के खिलाफ सपा को ऐसी साजिश क्यों रचनी पडी ? यह राजनीति का सामान्य जानकारी रखने भी आसानी से समझ जायेगा। सैदपुर प्रथम सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिये पुर्व एमएलसी बच्चा यादव की की पुत्री रीना यादव भी काफी दिनों से तैयारी कर रही थी। लेकिन अन्तिम समय मे रीना के स्थान पर अंजना सिंह पत्नी राधे मोहन सिंह पुर्व सांसद को सपा का समर्थन मिल गया। रीना ने पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए मैदान से हट गयी।

Leave a Reply